
Irfan Pathan: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस सीजन के अब केवल 11 मैच शेष हैं और 26 मई को फाइनल खेला जाएगा। इसी बीच आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वे आईपीएल का यह सीजन खत्म होते ही एक फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने वाले हैं और जल्द ही फैंस को खेल के मैदान में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?
इस टीम से जुड़ेंगे Irfan Pathan
दरअसल, आईपीएल 2024 के तुरंत बाद एक और रंगा रंग लीग खेली जानी है, जिसका नाम एशियन लीजेड्स लीग है। पहले यह टूर्नामेंट मार्च में खेला जाना था, लेकिन तब आयोजकों को इसे स्थगित करना पड़ा और अब यह 26 मई से 4 जून तक खेली जाएगी। इस लीग में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) इंडियन रॉयल्स का हिस्सा होंगे, जिनके लिए वे अपनी गेंदबाजी की धार और बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।
ये 4 अन्य टीम लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
इंडियन रॉयल्स के अलावा वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित एशियन लीजेड्स लीग में पाकिस्तान स्टार्स, श्रीलंकन लॉयंस, बांग्लादेश टाइगर्स और अफगानी पठान (Irfan Pathan) के रूप में 4 और टीमें हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान स्टार्स की कप्तानी मोहम्मद इरफान के हाथों में होगी। इन टीमों में एशियाई देशों के कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज इस लीगमें हिस्सा लेकर फैंस के रोमांच में तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में अभी भी कई बड़े नामों को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है।