MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 में अपने शानदार खेल से खूब धमाल मचाते हुए नजर आ रहे है। अंतिम ओवरों में तूफ़ानी बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन विकेटकीपिंग से चेन्नई की टीम को अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है। इस बीच उनके चोटिल होने की खबर सामने आ रही है,सामने आई खबर के मुताबिक वह चोट से जूझ रहे है,जिसके चलते उन्हे ट्रीट्मेंट से गुजरना पड़ रहा है। दिग्गज क्रिकेटर एमएस धोनी (MS Dhoni) के चोटिल होने की खबर सुनने के बाद फैंस काफी परेशान दिखाई दे रहे है।
iPL 2024 में चोट से जूझ रहे है MS Dhoni
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उनको लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है,खबरों के मुताबिक उनके मांसपेशियों में दर्द है,जिसके चलते वह ज्यादा देर तक दौर नहीं सकते लेकिन उसके बाद भी एमएस धोनी दर्द कम करने का ट्रीटमेंट ले रहे है ताकि वह अच्छे से दौड़ सके और आईपीएल 2024 में अपनी टीम चेन्नई के लिए खेल सके। इसके लिए फैंस एमएस धोनी की खूब तरफ कर रहे है वहीं उनके इस जज्बे को सलामी दे रहे है।