छह मई को बांग्लादेश के सिलहट में आशा शोभना जब अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 में भारत के लिए डेब्यू करने वालीं सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर बनीं तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना न था.
उन्होंने 33 साल 51 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की.
जब बांग्लादेश के साथ संपन्न हुई सिरीज़ का प्रसारण कर रहा चैनल शोभना का इंटरव्यू ले रहा था, तब पास खड़ी टीम उनकी बातें सुनकर ख़ुश हो रही थी.
लेकिन जब आशा शोभना मीडिया से बात करने प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम में पहुंचीं, वहां सिर्फ़ एक ही पत्रकार उनका इंतज़ार कर रही थीं.
एक युवा कप्तान के नेतृत्व और ऊर्जा से भरपूर नई टीम के दम पर भारत ने इस टी20 सिरीज़ में शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश को 5-0 से हराया.
बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव सिरीज़ के आख़िरी मैच में प्लेयर ऑफ़ द मैच रहीं. उन्होंने पूरी सिरीज़ में 10 विकेट हासिल किए.
अगर फ़ैनकोड स्ट्रीमिंग सर्विस न होती तो ऐसा लगा होता कि शायद ये सिरीज़ हुई ही नहीं
मीडिया संस्थानों से उम्मीद
वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
चूंकि ये सिरीज़ आईपीएल के साथ-साथ हो रही है, ऐसे में भारतीय मीडिया संस्थानों से यह उम्मीद लगाना बेईमानी है कि वे इस सिरीज़ को कवर करने के लिए भी पत्रकार भेजते.
पूरे मीडिया जगत के स्पोर्ट्स डेस्क इस समय बहुत कम लोगों के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन इस पूरे मामले में सबसे ज़्यादा बीसीसीआई का रुख़ हैरान करता है.
बीसीसीआई की वेबसाइट पर इस सिरीज़ की लाइव ऑनलाइन कॉमेंट्री नहीं की गई. लेकिन बात बस इतनी नहीं है.
आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर बेशुमार कॉन्टेंट होने से इतर हर रोज़ मीडिया को आईपीएल पर बीसीसीआई की ओर से भेजे जाने वाले कॉन्टेंट की बाढ़ सी आ जाती है.
इसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिंक, रेफ़री के फ़ैसले और सोशल मीडिया की हलचल शामिल होती है. लेकिन महिलाओं के टी20 सिरीज़ को लेकर एकदम सन्नाटा था.
बीसीसीआई के मीडिया ग्रुप एक तरह से महिला सिरीज़ की ख़बरों से वीरान थे. न तो ईमेल्स थीं, न ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिंक, न वीडियो न सोशल मीडिया पोस्ट.
और ये उस सिरीज़ के साथ हुआ जो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए उपलब्धियों से भरी रही.
इसमें आशा शोभना का ऐतिहासिक डेब्यू हुआ, हरमनप्रीत कौर ने अपने 300वां मैच खेला, शेफ़ाली वर्मा ने 100वां मैच खेला.
इसके साथ ही शेफ़ाली और स्मृति मंधाना महिला टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बनी.