Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और वे प्लेऑफ में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने अब तक खेले 11 में से 6 मैच जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी बीच टीम के एक धाकड़ खिलाड़ी ने अपने बयान से फैंस का दिल जीत लिया है। उन्होंने अपने निजी फायदे को भुलाकर टीम की सफलता के बारे में बात की। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और इसने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बारे में क्या कुछ कहा है?
सीएसके के इस खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए उनके हरफनमौला खिलाड़ी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) ने इस सीजन केवल एक मैच खेला है। अगर इसके बावजूद वे निराश नहीं हैं। उनका मानना है कि टीम कॉम्बिनेशन के चलते उन्हें चांस नहीं मिल रहा है और वे इससे बिलकुल भी दुखी नहीं हैं। उन्होंने सीएसके की सोशल मीडिया टीम को दिए इंटरव्यू में कहा,
“अगर मुझे पूरे सीजन में सिर्फ दो मैच खेलने को मिलते हैं, तो भी मैं अपना बेस्ट उन दो मैचों में दूंगा। अगर ज्यादा मैच खेलने को मिलते हैं, तो अच्छा है, लेकिन अगर नहीं मिलते तो भी मैं खुश हूं, क्योंकि यह टीम की सफलता के बारे में है और अपनी टीम की सहायता करने के बारे में हैं।”