Harshal Patel : आईपीएल 2024 में 15 मई को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा किया। भारतीय तेज गेंदबाज ने पर्पल कैप हासिल करने के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया। जिसके बाद से फैंस के बीच हर्षल पटेल द्वारा दिए गए बयान की चर्चा तेजी से की जा रही है। आगे हम आपको बताने वाले है हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आखिर क्या कहा?
Harshal Patel ने दिया जसप्रीत बुमराह पर दिया बड़ा बयान
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की ओर से खेल रहे टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 2 विकेट लेकर भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से पर्पल कैप पर कब्जा जमाया। जिसके बाद उन्होंने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा की,,
जसप्रीत बुमराह ऐसे व्यक्ति है,जिन्हे मैंने हमेशा अपने प्रतियोगी के रूप में देखा है। मैं हमेशा से उनके जैसा अच्छा बनना चाहता हूं,यह बहुत अच्छा है की हम पर्पल कैप के लिए इस प्रतियोगिता में है।”
IPL 2024 में शानदार रहा है प्रदर्शन
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने इस सीजन अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। उन्होंने 13 मैचों में 19.45 की औसत से 22 विकेट लिया है। इसके साथ ही वह मौजूदा समय में इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए है।