MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानि रविवार को दिन का पहला मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स (PBKS vs CSK) के बीच धमर्शाला में खेला जा रहा है। यहां पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने इसे सही साबित करके दिखाया है। पूरी मेहमान टीम 20 ओवर में 167/9 रन का स्कोर खड़ा कर पाई।
सीएसके का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल पाया। टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भी गोल्डन डक पर आउट हो गए। उनके विकेट का वीडियो भी सोशल मीडिया ओर तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। दूसरे ही ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में उन्हें पहला झटका लगा गया। वहीं, 13वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार करते – करते आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। हालांकि, रविंद्र जडेजा ने कुछ देर तक एक छोर को पकड़ कर रखा और तेज गति से रन बनाए। मगर दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिरते चले गए।
19वें ओवर में शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मैदान पर उतरे। उम्मीद थी कि माही एक बार फिर फिनिशिंग पारी खेलेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ हर्षल पटेल ने उन्हें गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया।