Hardik Pandya : आईपीएल 2024 के पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया था। उसके बाद से ऐसी खबरें सामने आती रही है की रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बीच कप्तानी की बात को लेकर अनबन है। यह उम्मीद की जा रही थी की आईपीएल 2024 के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते पहली की तरह सामान्य हो जाएंगे लेकिन सूत्रों के अनुसार अभी भी इन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है की रोहित शर्मा और अजित अगरकर टी20 विश्व कप 2024 के टीम में हार्दिक का चयन नहीं करना चाहते थे।
रोहित शर्मा और Hardik Pandya के बीच है अनबन?
टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अनबन को लेकर आईपीएल 2024 के बीच खबरें सामने आती रही है। अब एक बार फिर से यह कहा जा रहा है की दोनों खिलाड़ियों के बीच रिश्ते अभी सामान्य नहीं हुए है। कुछ खबरों के मुताबिक कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले जब रोहित शर्मा अभ्यास कर रहे थे तब हार्दिक पांड्या उनके साथ मौजूद नहीं थे। वहीं, जब हार्दिक पांड्या जब बल्लेबाजी के लिए आयें तो रोहित समेत कुछ साथी खिलाड़ी मैदान की दूसरी ओर जाकर बैठ गए।
टी20 विश्व कप में दबाव में हुआ हार्दिक पांड्या का चयन
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चयन को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही की है। सामने आई अपडेट के मुताबिक टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर समेत टीम के कुछ सिलेक्टर और कप्तान रोहित शर्मा मेगा ईवेंट के लिए चुनी गई भारतीय टीम के स्क्वाड में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चयन नहीं चाहते थे लेकिन दबाव में उन्हे भारतीय टीम के दल में बतौर उपकप्तान शामिल किया गया।