
Prithvi Shaw: इन दिनों क्रिकेट जगत में इंडियन प्रीमियर लीग की धूम मची हुई है। आए दिन फैंस को धड़कने बढ़ा देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई जाने वाले सितारे भी अपनी – अपनी पसंदीदा टीमों को सपोर्ट करने स्टेडियम में पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की गर्लफ्रेंड निधि तापड़िया बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख़ खान से मुलाकात करती हुई नजर आ रही हैं।
शाहरुख़ खान से मिली निधि तापड़िया
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की गर्लफ्रेंड और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निधि तापड़िया ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वे बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के साथ मुलाकात करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में नजर आ रहा हैं कि निधि, शाहरुख के पास भागकर जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं। इसके बाद दोनों में कुछ बातचीत भी होती है।
सोशल मीडिया पर बड़ी हस्ती हैं निधि
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और निधि तापड़िया पिछले लम्बे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। उन्हें साथ में कभी अवार्ड शॉ अटेंट करते, तो कभी पार्टी करते कई बार देखा जा चुका है। निधि खुद को एक एक्टर बतती हैं और सोशल मीडिया पर उनके डेढ़ लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। वे अक्सर दिल्ली कैपिटल्स के मैचों के दौरान पृथ्वी शॉ को स्पोर्ट करने के लिए मैदान पर भी जाती हैं।
संघर्ष कर रहे हैं Prithvi Shaw
24 साल के पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2024 की शुरुआत काफी अच्छी की थी। मगर फिर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उन्होंने पहले 4 मैचों में 43, 10, 66 और 32 रन की पारी खेली, जबकि आखिरी 4 मैचों में उनके बल्ले से 7, 16, 11 और 13 रन निकले। पृथ्वी ने कुल 8 मैचों में 24.75 की औसत से 198 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.63 रहा।