GT vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का 63वां मुकाबला सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (GT vs KKR) के बीच खेला जाना था। गुजरात के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए यह मैच जीतना बेहद जरुरी थी, लेकिन उन्हें बिना मैच खेले ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। बारिश के कारण बिना एक भी गेंद फेंक इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को एक – एक अंक बांट दिया गया।
GT vs KKR: प्लेऑफ से बाहर हुई गुजरात टाइटंस
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहले ही प्लेऑफ के लिए आधिकारिक रूप से क्वालीफाई कर चुकी थी। मगर अब उनके खाते में 19 अंक हो गए हैं और उन्होंने अपनी पोजीशन और मजबूत कर ली है। दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस के खाते में 13 मैचों के बाद केवल 11 अंक हैं। अब 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकबला जीतने के बाद भी उनके खाते में 13 ही अंक होंगे।
हालांकि, इस मैच के परिणाम से राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को फायदा मिल सकता है। राजस्थान के पास अपने शेष दो मुकाबले जीतकर अंक तालिका में टॉप पर आने का मौका है।
गौरतलब है कि सोमवार को दोपहर से ही अहमदाबाद का मौसम ख़राब, जो शाम होते – होते और खराब हो गया। कभी तेज बारिश होती, तो कभी पानी का फुहार देख स्टेडियम में मौजूद लोगों की मैच देखने की आरजू जग जाती, लेकिन इंद्र देव उन पर मेहरबान नहीं हुए।
एक समय के लिए ग्राउंड्समैन ने मैदान पर सुखाने में सफलता भी हासिल कर ली थी। लग रहा था 5 – 5 ओवर का मैच हो जाएगा, लेकिन ऐसा न हो सका। इसके बाद आखिर में मैच रेफरी ने गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच 1 – 1 अंक बांट दिया।