Shubman Gill: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 59वां मैच शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 231/3 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 210 रन की रिकॉर्ड तोड़ साझेदारी की। दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया। गिल और सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन देख सोशल मीडिया पर फैंस जमकर हुड़दंग मचा रहे हैं।
दोनों ओपनर्स ने जड़ा शतक
गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और साई सुदर्शन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। गिल ने 55 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रन बनाए, जबकि सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की सहायता से 103 रन जड़े। ओपनिंग बल्लेबाजों के इस कमाल की बदौलत मजेबान गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 232 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी फैंस गिल (Shubman Gill) और सुदर्शन की पारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइये आपको भी प्रशंसकों के कुछ रिएक्शन दिखाते हैं।