KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (SRH vs LSG) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे हैदराबाद ने 10 विकेट से अपने नाम किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 165/4 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसे हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड (Travis Head) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की सलामी जोड़ी ने महज 9.4 ओवर में ही चेस कर डाला। यह आईपीएल इतिहास की सबसे तेज रन चेस है। मैच खत्म होने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भी ट्रेविस और अभिषेक की जमकर तारीफ की।
KL Rahul ने की अभिषेक और ट्रेविस की तारीफ
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 10 विकेट की बड़ी हार के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) काफी निराश नजर आए। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि इस मैच कि व्याख्या करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। राहुल ने कहा,
“मेरे पास शब्द नहीं हैं। हमने उनकी बल्लेबाजी को टीवी पर देखा था, लेकिन वह अवास्तविक लगता था। आज सारी गेंद उनके बल्ले के बीच में लग लग रही थी। उनकी (अभिषेक और ट्रेविस की) स्किल्स की तारीफ करनी होगी। उन्होंने अपने छक्के मारने की क्षमता पर बहुत मेहनत की है।”
“उन्होंने हमें देखने का मौका नहीं दिया कि विकेट किस तरह से खेल रहा था। खैर इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आया था। मगर उनकी मानसिकता थी कि पहली ही गेंद से हमला करना है। उन्हें रोकने का एकमात्र तरीका पावरप्ले में विकेट लेना था और हम ऐसा नहीं कर पाए।”
मैच की बार करें तो लखनऊ सुपर जाइंट्स के पहले बैटिंग का फैसला लेते हुए काफी धीमी बल्लेबाजी की। हालांकि, आयुष बड़ोनी और निकोलस पूरन ने आखिर में कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अपनी टीम को 165/4 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा से अंधाधुंध बल्लेबाजी करते हुए महज 9.4 ओवर में टारगेट चेज कर दिया। ट्रेविस ने 30 गेंदों पर 8 चौकों और इतने छक्कों की मदद से 89 रन, जबकि अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 75 रन की तूफानी पारी खेली।