Dream11 Top winners || किसी ने सच कहा है कि इंसान की किस्मत कब जाग जाए ये कोई नहीं जानता है। रातोरात किस्मत ऐसी चमकती है कि भीखारी को भी राजा बना देती है। ऐसा ही कुछ इन दिनों चंबा के युवाओं के साथ हो रहा है।
Dream11 Top winners || किसी ने सच कहा है कि इंसान की किस्मत कब जाग जाए ये कोई नहीं जानता है। रातोरात किस्मत ऐसी चमकती है कि भीखारी को भी राजा बना देती है। ऐसा ही कुछ इन दिनों चंबा के युवाओं के साथ हो रहा है। आईपीएल सीजन में करीब 6 युवक चंबा के करोपति बन चुके है। अब जिल के दायरे में आने वाले उप तहसील भलेई के धराण गांव का रहे वाला एक युवक करोड़पति बना हुआ है।
युवक ने बीते दिन पंजाब व राजस्थान के बीच खेले गए मैच में दूसरा रैंक लाने पर करोड़ रूपये जीते हुए है। दरअसल युवक Dream11 में अक्सर टीम बनाता था फिर हुआ कुछ ऐसा कि मात्र 59 रुपये लगाने के बाद उसकी किस्मत चमक गई और वह रातोरात करोड़पति बन गया। एक साथ करोड़ रूपये जीते के बाद युवक के परिवार के खुशी की लहर है।
हिमाचल के कई लोग बने करोड़पति
आपको बता दें कि अकेले अमर सिंह ही नहीं हैं जिन्होंने ड्रीम-11 पर करोंड़ों जीते हैं। हिमाचल के कई लोग पहले भी इस गेम के जरिए करोड़पति बन चुके हैं। बीते मंगलवार, 27 मार्च को भी चंबा के चचोह गांव से संबंध रखने वाले विपन ठाकुर ने भी ड्रीम-11 पर 1 करोड़ जीते हैं।
नोट- खबर के माध्यम से हमारा लक्ष्य इस तरह के गेम खेलने को प्रेरित करना नहीं है, पाठक अपने विवेक से काम लें, इस तरह के गेम खेलना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए कृपया अपनी जिम्मेदारी से खेलें।