Hardik Pandya : आईपीएल 2024 में 6 मई को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दग़कड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपने टीम को टूर्नामेंट की चौथी जीत दिलाई। 7 विकेट से जीत मिलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में एक सवाल का जवाब देते हुए टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी का जिक्र किया। जिसके बाद से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बयान को लेकर फैंस के बीच खूब बातचीत की जा रही है।
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच खेले गए मैच में 5 बार की खिताब विजेता टीम मुंबई की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल कर लिया। मुकाबले में मिली जीत के बाद टीम की कप्तानी कर रहे भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक प्रश्न का जवाब देते हुए एमएस धोनी के बारें में भी बात की,जिसकी चर्चा क्रिकेट जगत में जोरों पर है। उन्होंने कहा की,,
“अगर मैं जिम्मीदरी के बारें में बात करून तो मैं एक ऐसा व्यक्ति हूँ,जो जिम्मेदारी लेना चाहता है। क्योंकि जब किसी भी चीज का जिम्मा उठाते है तो अप उस चीज से जुड़ जाते है। आप गलतियों की जिम्मेदारी लेते ही है लेकिन आपको उससे कुछ सीखने का मौका भी मिलता है। यह ऐसा अनुभव है जिसे कोई नहीं सीखा सकता है,आपके करीबी मित्र या आपके रोल मॉडल भी नहीं एक हद तक माही भाई भी नहीं।”