Daryl Mitchell: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक ठीक ठाक रहा है। वे प्लेऑफ में पहुंचने के दावेदारों में शुमार हैं। हालांकि, टीम की योजनाएं उम्मीद मुताबिक सफल नहीं हुई हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाफी डैरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपये की कीमत में ख़रीदा था, लेकिन वो अपनी इस कीमत के साथ न्याय नहीं कर पाए हैं। इसी बीच डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके कारण एक सीएसके फैन को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा।
Daryl Mitchell का वीडियो बनाना फैन को पड़ा महंगा
रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में मैच खेला गया। यह मुकाबला शुरू होने से पहले सभी खिलाड़ी स्टेडियम में अभ्यास करने पहुंचे थे। फैंस भी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक देखने के लिए मैच शुरू होने से काफी समय पहले स्टैंड्स में जमा होने शुरू हो गए।
इसी दौरान जब डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) बॉउंड्री के पास पुल शॉट खेलने का अभ्यास कर रहे थे, तो उनका शॉट स्टैंड में बैठे एक फैन को जाकर लगा। इसके कारण फैन का महंगा फ़ोन टूट गया और उसे चोटें भी आई।