Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) कमान युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में सौंपी। गायकवाड़ की अगुवाई में पीली जर्सी वाली टीम का प्रदर्शन अब तक ठीक रहा है और वे इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं। आने वाले कुछ मुकाबले सीएसके के लिए बेहद महतपूर्ण हैं। मगर इससे पहले टीम की गेंदबाजी इकाई को बड़ा झटका लगा हैं। दीपक चाहर, मुस्ताफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें 2 पिटाऊ गेंदबाजों को अपने खेमे में शामिल करना पड़ा हैं।
3 खिलाड़ी एक साथ हुए बाहर
मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ज़िम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश लौट गए हैं। वहीं, मथीशा पथिराना हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें वापस बुला लिया। दूसरी तरफ दीपक चाहर (Deepak Chahar) की भी मांसपेशियों में खिंचाव हैं, जिसके चलते वे आईपीएल 2024 में लीग स्टेज के शेष मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। इस बात की जानकारी खुद टीम के मालिक ने दी। यही वजह कि फ्रेंचाइजी (Chennai Super Kings) को बीच सीजन ही नए खिलाड़ियों को साइन करना पड़ा है।