Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए यह सीजन कुछ ज्यादा अच्छा नहीं जा रहा है। उन्होंने अब तक खेले 10 में से केवल 5 मैच जीते हैं, जबकि अन्य 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, आज यानि रविवार को वे अपना 11वां मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में खेल रहे हैं।
मगर इसी बीच पीली जर्सी वाली टीम (Chennai Super Kings) को एक बड़ा झटका लगा है। उनका एक धाकड़ तेज गेंदबाज चोटिल होने के बाद अपने देश लौट गया है। इसके चलते पहले से कमजोर नजर आ रहा टीम गेंदबाजी का आक्रमण और कमजोर हो गया है।
स्वदेश लौटा Chennai Super Kings का यह गेंदबाज
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रविवार को एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) अपनी हैमस्ट्रिंग की इंजरी के उपचार के लिए श्रीलंका लौट गए हैं। 21 साल के युवा गेंदबाज ने अपना आखिरी मैच 28 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला था। मगर इस मुकाबले में भी उन्होंने केवल 2 ओवर गेंदबाजी की। इसके बाद वे 1 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के लिए मैदान पर नहीं उतरे, जबकि आज खबर आई कि वे स्वदेश लौट रहे हैं।
संभावना जताई जा रही है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच जाती है और मथीशा पथिराना तब तक ठीक हो जाते हैं, तो वे भारत वापस आकर टीम से जुड़ सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो पथिराना की वापसी अब काफी मुश्किल है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पथिराना को फिट रखना चाहते है। यही वजह है कि उन्होंने अपने गेंदबाज को वापस बुलाने का निर्णय लिया।
शानदार फॉर्म में चल रहे थे पथिराना
मथीशा पथिराना आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखा रहे थे। उन्होंने इस सीजन खेले केवल 6 मैचों में 7.68 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 13 विकेट झटके हैं। वहीं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के ओवरऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 26 मैचों में 16.19 की औसत और 7.83 की इकॉनमी से 47 विकेट हासिल किए हैं ]