Harbhajan Singh: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण (IPL 2024) अपने अंतिम दौर में है। मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के रूप में 3 टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स का अगले चरण में जाना तय हो चुका है। ऐसे में शेष 5 टीमों के बीच प्लेऑफ की 2 सीटों के लिए टक्कर चल रही है। हालाँकि, टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी और चौथी टीम होगी।
Harbhajan Singh ने की बड़ी भविष्यवाणी
दरअसल, फ़िलहाल अंक तालिका में 14 अंकों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर है। उन्हें अभी 2 और मैच खेलने हैं, इसलिए माना जा रहा है कि वे प्लेऑफ में पहुंच जाएंगे। वहीं, चौथे स्थान के लिए 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर होगी। साथ ही लखनऊ सुपर जाइंट्स भी 12 अंकों और 2 शेष मैचों के साथ इस पोजीशन की दावेदार है।
मगर अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों ही टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं।
Harbhajan Singh ने लगाया अपना गणित
43 साल के हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने शेष दोनों मैच हार जाएगी, जिसके बाद उनके खाते में लेवल 14 अंक रहेंगे। वहीं, लखनऊ सुपर जाइंट्स को भी दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस से हार मिलती है, तो वे 12 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएंगे। या फिर लखनऊ एक मैच जीत भी जाती है, तो भी 14 अंकों के साथ उनका रन रेट बेहद खराब होगा।
इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अगर चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रन से हरा देते हैं, या टारगेट को 19वें ओवर में ही चेज कर लेते हैं, तो उनके 14 अंक हो जाएंगे और साथ ही रन रेट भी हैदराबाद से अधिक हो जाएगा। इस स्थिति में सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी, जबकि सीएसके और आरसीबी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।
बेंगलुरु ने की है जबरदस्त वापसी
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। उन्हें पहले 8 मुकाबलों में से केवल 1 में जीत मिली थी। मगर इसके बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने पिछले 5 मैचों में लगातार जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में पहुंचे की आस को जीवित रखा हुआ है।