Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग में बीते मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स (DC vs RR) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे दिल्ली ने 20 रन से अपने नाम किया। हालांकि, दिल्ली की यह जीत काफी विवादित रही। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अंपायर के गलत एक फैसले के चलते उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
सैमसन के इस तरह आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल स्टैंड्स पर गन्दी हरकत करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक सामने आया, जिसमें पार्थ और संजू आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दिए।
Sanju Samson के साथ हुई नाइंसाफी
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स से मिले 222 रन के लक्ष्य के जवाब में संजू सैमसन (Sanju Samson) की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स जीत के करीब नजर आ रही थी। मगर पारी के 16वें ओवर की चौथी बॉल पर ने संजू सैमसन ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, जिसे शाई होप ने सीमा रेखा के पास के कैच कर लिया। होप ने बाउंड्री के बिल्कुल करीब कैच पकड़ा था और तीसरे अंपायर ने भी इसे आउट करार दिया। हालांकि, फील्डर के पैर का एक हिस्सा बॉउंड्री से टच कर रहा था। स्टैंड्स में बैठे दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल भी जोर – जोर से चीख कर संजू को आउट करार दे रहे थे, जिसे देख फैंस काफी नाराज ह
Sanju Samson और पार्थ जिंदल के बीच हुई सुलह
मैच खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें संजू सैमसन, पार्थ जिंदल और राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले आपस में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हमारे चेयमैन और को-ओनर पार्थ जिंदल क्रिकेट की एक असाधारण प्रतियोगिता के बाद, कल रात अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और मालिक मनोज बडाले से मुलकात की। साथ ही पार्थ ने आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने पर राजस्थान के कप्तान को बधाई भी दी। आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं
Sanju Samson ने खेली शानदार पारी
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 46 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रन की पारी खेली। वे टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा गुलाबी जर्सी वाली टीम (Rajasthan Royals) का अन्य कोई खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।