
Kl Rahul : आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई कर रहे टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल से लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका ने सनराइजर्स हैदराबाद के मिली करारी शिकस्त के बाद गुस्से में बात की थी। इस दृश्य को देखने के बाद फैंस ने संजीव गोयनका की सोशल मीडिया पर खूब क्लास लगाई। इस घटना के बाद से यह कयास लगाए जा रहे है की विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2024 के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स को छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो भी खूब वायरल हो रही है।
लखनऊ छोड़ चेन्नई में शामिल होंगे Kl Rahul?
भारतीय टीम (Team India) के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) टीम के मालिक ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ टीम को मिली शर्मनाक हार के बाद गुस्से में बात करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद से ही फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल अगले साल लखनऊ टीम का साथ छोड़कर अन्य टीम में शामिल हो सकते है।
इस दौरान सोशल मीडिया पर फैंस चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की जर्सी में केएल राहुल (KL Rahul) की फोटो भी वायरल कर रहे है। हालांकि सोशल मीडिया पर केएल राहुल के चेन्नई में शामिल होने को लेकर फैंस केवल कयास लगा रहे है,अभी तक कोई भी आधिकारिक अपडेट निकलकर सामने नहीं आई है।
लखनऊ की प्लेऑफ़ में पहुँचने की उम्मीद बरकरार
आईपीएल 2024 में केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम की संराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के लिए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ में पहुँचने की मुश्किलें बढ़ गई है लेकिन अभी भी अगर टीम अपने आगामी दो मैच जो 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स और 17 मई को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेला जाना है।
उन दोनों मैचों को अच्छे रन रेट के साथ जितना होगा। फैंस का यह कहना है की अगर लखनऊ की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ़ के लिए क्वालिफै नहीं कर पाती है तो केएल राहुल को अगले साल लखनऊ सुपर जाएंट्स रिलीज कर सकती है।