Hardik Pandya : मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) किसी बुरे सपने से कम नहीं है, टीम का प्रदर्शन इस सीजन बहुत खराब रहा 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए वर्षा बाधित मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस की टीम पहले ही प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन फैंस को यह उम्मीद थी की टीम बचे हुए दो मुकाबलों को जीतकर अपनी साख बचाने में कामयाब रहेगी लेकिन मुंबई एक और मैच हार गई। मैच के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी बात कही।
हार के बाद Hardik Pandya का बड़ा बयान
आईपीएल 2024(IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस (KKR vs Mumbai Indians) के बीच खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पूरी तरह से नाराज दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा की,,
“बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमारी नींव बहुत मजबूत थी लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके और अपनी स्पीड बरकरार नहीं रख सके। विकेट थोड़ा ऊपर-नीचे था और चिपचिपा था,इसलिए गति बहुत महत्वपूर्ण थी। मुझे लगता था की परिस्थिति को देखते हुए यह बराबर स्कोर था और हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।
आईपीएल 2024 के अंतिम मैच पर उन्होंने कहा की,,
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का इस सीजन प्रदर्शन बहुत कहर रहा है,13 मुकाबलों में से केवल 4 मैच ही जीतने में सफल हो सकी है। टीम का आखिरी मैच 17 मई को केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेला जाना है। हार्दिक की कप्तानी वाली टीम की कोशिश अंतिम मैच जीतकर जीत के साथ सीजन को समाप्त करने पर होगी। मौजूदा समय में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अंकतालिका में 9 वें स्थान पर बनी हुई है।
“कुछ नहीं,बस यही की जाओ जितना आनंद ले सकते हो आनंद लो और अच्छा क्रिकेट खेलों,मेरा शुरुआत से यही लक्ष्य था लेकिन मेरे हिसाब से इस सीजन हम पर्याप्त अच्छी क्रिकेट नहीं खेल पाएं।”