Rohit Sharma : आईपीएल 2024 में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पिछले 5 मैचों से लगातार फ्लॉप होते नजर आ रहे है। 6 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में भी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है और केवल 4 रन बनाकर ही आउट हो गए। आउट होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम में पूरी तरह निराश दिखाई दिए, इस दौरान वह अपनी आँखों को पोंछते हुए नजर आ रहे है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खराब प्रदर्शन से निराश हुए Rohit Sharma
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अपनी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल 2024 के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद वह पिछली 5 पारियों में बहुत खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए है। 6 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 रन ही बना सके। इस दौरान जब वह आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे थे, उस दौरान वह अपनी नम आँखों को पोंछते हुए दिखाई दे रहे थे। रोहित शर्मा के ड्रेसिंग रूम में आँखों के पोंछने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।