
BAN vs IND: आईपीएल 2024 के शोर गुल से दूर भारतीय महिला ब्रिगेड (Team India) बांग्लादेश दौर पर शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। उन्होंने सोमवार को सिलहट में खेले गए बारिश से प्रभावित 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को 56 रन से अपने नाम किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 122/6 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में बांग्लादेश (Bangladesh) की निर्धारित 14 ओवरों में 7 विकेट के नुक्सान पर 68 रन ही बना सकी। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
BAN vs IND: भारत ने खड़ा किया औसत स्कोर
बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया, लेकिन उनका यह फैसला कुछ सही नहीं बैठा। नीली जर्सी वाली टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा गया था, लेकिन इसके बाद मध्यक्रम की बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारियां कर टीम को 14 ओवर के बाद 122 रन तक पंहुचा दिया।
कप्तान हरमनप्रीति कौर ने 26 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा रिचा घोष ने 24 (15), हेमलता ने 22 (14) और स्मृति मंधाना ने 22 (18) रन का बहुमूल्य योगदान दिया।