MS Dhoni : आईपीएल 2024 में लीग स्टेज का अंतिम सप्ताह चल रहा है.18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ ही लीग चरण खत्म हो जाएगा। इस दौरान अभी से उन खिलाड़ियों की चर्चा तेजी से होने लगी है जो आईपीएल 2024 के खत्म होने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह सकते है। चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर भी ऐसा माना जा रहा है की वह आईपीएल 2024 से संन्यास का ऐलान कर सकते है। जिसको लेकर फैंस के बीच खूब बातचीत की जा रही है।
IPL 2024 खत्म होने ही MS Dhoni लेंगे संन्यास?
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान एवं आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार खिताब जिताने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर यह बात की जा रही आईपीएल 2024 समाप्त होने के बाद वह आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर सकते है। इसको लेकर क्रिकेट जगत में संभावनाएं बहुत लगाई जा रही है।
हालांकि एमएस धोनी की तरफ से संन्यास को लेकर कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। जिसके चलते कुछ प्रशंसकों का यह भी कहना है की एमएस धोनी अगले सीजन भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते है। भारतीय दिग्गज एमएस धोनी 42 वर्ष की उम्र में भी आईपीएल 2024 में कमाल करते हुए नजर आ रहे है।
IPL 2024 में बल्ले से कर रहे है कमाल
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए विकेट के पीछे तो कमाल कर ही रहे है। साथ में बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे है, उन्होंने 12 मैचों में 68 की औसत से 136 रन बनाए है। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 226.67 की रही है। उनकी शानदार बल्लेबाजी को देखने के बाद फैंस का यह कहना है की उन्हें अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए।
बेहतरीन रहा है आईपीएल करियर
दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) के पूरे आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनका आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है। इन्होंने 262 मैचों में 39.23 की औसत से 5218 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 24 अर्धशतकीय पारियां निकली है। 84 रनों की नाबाद पारी इनकी आईपीएल में सबसे बेस्ट पारी रही है,वहीं इनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट 137.35 का रहा है।