Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (PBKS vs RCB) के बीच मुकाबला खेला गया। दोनों टीमों के लिए यह करो या मारो का मैच है। यहां आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 241/7 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है।
बेंगलुरु को इस मुकाम तक पहुंचाने में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 92 रन बनाए। अपनी इस इनिंग के साथ ही किंग कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
आज का मुकाबल दोनों टीमों के लिए अहम है। यह मैच हारने वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इस बेहद महत्पूर्ण मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। फाफ डु प्लेसिस और विल जैक्स के जल्दी आउट आउट हो जाने के बाद उन्होंने पहले रजत पाटीदार और फिर कैमरून ग्रीन के साथ अच्छी साझेदारी निभाई। किंग कोहली ने 47 गेंदों पर 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 195.74 रहा।