नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग से क्रिकेट के मैदान पर डेढ साल के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत ने धुंआधार पारी खेल अपने कमबैक का ऐलान कर दिया है. रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. डेविड वार्नर और पंत की फिफ्टी की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 5 विकेट पर 191 रन बनाएदिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भीषण कार एक्सीडेंट के बाद कड़ी मेहनत करते हुए फिटनेस हासिल की. दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे से लौटने के बाद घर जाते हुए इस विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जानलेवा हादसे का शिकार हो गया था. अपने पैरों पर चलने में भी नाकाम ऋषभ पंत ने ना सिर्फ फिटनेस हासिल की बल्कि क्रिकेट के मैदान पर वापसी भी कर ली. दिल्ली की कप्तानी कर रहे इस स्टार ने रविवार को अपनी वापसी का धुंआधार पारी के साथ ऐलान किया
ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग उनको इस साल होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए दावेदार बनाएगी. फिटनेस हासिल करके उन्होंने अपनी दावेदारी तो ठोक दी है लेकिन लगातार रन बनाकर वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करना चाहेंगे. अगर फॉर्म हासिल करने में कामयाब रहे तो अनुभव और प्रतिभा के लिहाज से वह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की पहली पसंद होंगे.