Nitin Gadkari On Hybrid, Petrol & Diesel Cars: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत को ग्रीन इकॉनमी बनाने के लिए देश में हाइब्रिड व्हीकल्स पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कम करने की वकालत की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश को पेट्रोल और डीजल व्हीकल्स से पूरी तरह मुक्त बनाना संभव है. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत को पेट्रोल और डीजल व्हीकल्स से पूरी तरह मुक्त कराना संभव है, मंत्री ने कहा, ‘‘100 प्रतिशत. यह मुश्किल है, नामुमकिन नहीं. यह मेरा विचार है.’’
उन्होंने कहा कि भारत फ्यूल इंपोर्ट पर 16 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है. मंत्री ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाएगा, गांव समृद्ध होंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. हालांकि, गडकरी ने इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कोई समयसीमा नहीं दी, जिसे हरित ऊर्जा के समर्थक भी बेहद कठिन मानते हैं.