चित्रकूट: लोकसभा चुनाव का चौथा चरण 13 मई को है. इसी के चलते राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता जमकर रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार जेपी नड्डा ने यूपी के चित्रकूट में विशाल जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने से पहले जेपी नड्डा ने जोर-जोर से भारत माता के नारे लगाए. जेपी नड्डा ने कहा कि जिस धरती पर साढ़े ग्यारह वर्ष प्रभु श्री राम ने वास किया हो ऐसी पवित्र धरती पर आने का सौभाग्य मिला हैं में ऐसी धरती को नमन करता हूं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बांदा-चित्रकूट लोकसभा भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के पक्ष में लोगों को वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप लोगों ने यहां से प्रत्याशी आरके सिंह पटेल को फिर से एक बार सांसद बनाकर दिल्ली भेजने का मन बना लिया है. जनसभा संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि आज महाराणा प्रताप जी की जयंती भी है, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए कठोर जीवन जिया, ऐसी महान आत्मा को भी मैं नमन करता हूं.उन्होंने आगे कहा कि जनता ने मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. 10 साल पहले राजनीति में क्या होता था जातिवाद, परिवारवाद और वोट बैंक की राजनीति लेकिन मोदी जी ने 10 साल में सिर्फ विकासवाद की राजनीति को आगे बढ़ाया और मंत्र रखा सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास. राजनीति की परिभाषा संस्कृति सब बदल डाली आज सबको साथ लेकर चलने की राजनीति हो रही है.