देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महागठबंधन पर हमला। छपरा के हवाई अड्डा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे. सारण लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी रजीव प्रताप रुड़ी के पक्ष में चुनावी सभा के दौरान महागठबंधन पर हमला बोला है । मोदी ने कहा कांग्रेस के 60 साल के किये गए विकास से ज़्यादा 10 साल में करके दिखाया है। अपने काम को गिनवाते हुए कहा कि मोदी ने 10 साल में एक्सप्रेसवे और हाइवे बनवाए। आधुनिक ट्रेने चलवाई, ज़्यादा रेलवे ट्रेक बिछवाए। कांग्रेस के शासन काल में जितने एम्स खुले थे. उसके दो गुणा हमने एम्स खोल दिए। 10 साल में मेडिकल कॉलेज कि संख्या हम ने डबल कर दिए।
छपरा में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज खोला है : मोदी
मोदी ने कहा छपरा में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज भाजपा कि सरकार में खुल है। आज देश के हर राज्य से एक्सप्रेसवे गुजर रहे है। पुरे देश में हाइवे कि जाल बिछ रहे है. ई जनता को बुरबक समझे है क्या? ई पब्लिक है सब जानती है.
कांग्रेस सरकार ने गरीबो का इतने दशक तक पेट नहीं भरने दिया. गरीब और गरीब होता जा रहा था। देश का अर्थ व्यस्था बदहाल होती जा रही थी। सरकार में बैठे लोग कहते थे और बिना शर्म कहते थे हमारे पास कोई जादू कि छरी है क्या? ये घोटाले करके अपनी तिजोरीय भर रहे थे. लेकिन गरीब कि पेट भरने कि चिंता उन्हें नहीं थी.
मोदी ने कहा साथियो ये मेरी गारंटी है. कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा. गरीब का घर का चूल्हा जलता रहेगा। आज 80 करोड़ देश वासियों को मुफ्त में राशन पहुच रहा है. देश के झूगी झोपड़ी में रहने वाले मकान से वंचित देश के गरीबों को मोदी ने चार करोड़ पक्का मकान बनाकर दे दिया।पीएम नरेंद्र मोदी ने आज जम कर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन के नामचीन नेताओं को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा- ‘मोदी का काम सिर्फ भ्रष्टाचारियों को खोज कर उसपर कार्रवाई करना है। कांग्रेस के कार्यकाल में ईडी ने 10 साल में सिर्फ 35 लाख रुपये जब्त किए थे। वहीं 10 साल में मोदी की सरकार ने दो हजार दो सौ करोड़ रुपये जब्त किये। ये लोक नौकरी के नाम पर गरीबों का जमीन तक लिखवा कर अपने बच्चो के लिए महल बना रहे हैं।