छपरा। सारण लोकसभा सीट पर 20 मई को वोटिंग होगा। इस बार लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव मैदान में है। रोहिणी आचार्य को जीताने के लिए जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। छपरा विधानसभा क्षेत्र के रिविलगंज नगर पंचायत में राजद नेता अमरजीत राय, राजद नेत्री नीलू देवी ने गुरुवार को महागठबंधन की प्रत्याशी डॉ रोहिणी आचार्य के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया तथा उनके पक्ष में मतदान करने के लिए अपील कि।
नीलू देवी ने महिला, युवा, बुजुर्ग लोगों से मिल कर डॉ रोहिणी के पक्ष में मतदान करने कि अपील कि। डॉ रोहिणी ने जिस तरह से अपने पिता की सेवा कर पुरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है. वैसे ही सारण के चौहमुखी विकास के लिए उन्होंने मैदान में उतरी है। इस मौके पर अर्जुन राय, पूर्व मुखिया, अमरजीत राय, मुन्ना राय, सुनील राय के साथ कई गणमान्य लोग मौजूद थे।