प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर रविवार शाम को रोड शो किया है.
ये पहली बार है, जब नरेंद्र मोदी ने पटना में रोड शो किया है.
रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने एनडीटीवी चैनल से बातचीत में कहा, ”बिहार में हमारे साथियों से मेरी बात हुई है. पिछली बार हम एक सीट हारे थे. शायद इस बार हम एक भी सीट नहीं हारेंगे.”
पीएम मोदी के रोड शो के दौरान पटना की सड़कों पर अभिवादन के लिए लोग जमा दिखे.
कई जगहों पर नरेंद्र मोदी का फूल बरसाकर स्वागत किया गया.
प्रधानमंत्री के इस रोड शो को बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव किया है. बीजेपी के लाइव में टिप्पणीकारों ने कहा है कि यह रोड शो बिहार के लिए एक बड़ा संदेश है क्योंकि ये पहली बार है जब देश के प्रधानमंत्री ने इस तरह बिहार में रोड शो किया है.
वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में तीन रैलियां भी करेंगे.
प्रधानमंत्री की गाड़ी पर उनके दाईं तरफ़ रवि शंकर प्रसाद और बाईं तरफ़ नीतीश कुमार खड़े थे.
वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी प्रधानमंत्री की गाड़ी पर सवार रहे.
नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के बगल में खड़े होकर लोगों को कमल के फूल का निशान दिखाते हुए नज़र आए.
बीजेपी बिहार में जदयू और अन्य क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
अभी तक चुनाव प्रचार में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के बीच दूरिया नज़र आईं थीं.
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.
पिछले चुनाव में एनडीए गठबंधन ने 40 में से 39 सीटें जीती थीं.
इस बार भी बीजेपी यहीं आंकड़ा हासिल करने की कोशिश कर रही है.
हालांकि इंडिया गठबंधन बिहार में बीजेपी की सीटों में सेंध लगाने की कोशिश कर रहा है.
तेजस्वी यादव ने बेरोज़गारी और नीतीश कुमार के पलटी मारने को मुद्दा बना दिया था.