
Loksabha election 2024 || नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर भी मुहर लग गई है।
Loksabha election 2024 || नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। मनीष तिवारी को चंडीगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं मंडी लोकसभा सीट से विक्रमादित्य सिंह के नाम पर भी मुहर लग गई है। पार्टी की इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नाम हैं। कांग्रेस की ताजा लिस्ट में गुजरात के लिए चार, हिमाचल प्रदेश के लिए दो, चंडीगढ़ के लिए एक और ओडिशा के लिए 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
हिमाचल के मंडी सीट पर इस बार कांग्रेस ने मां की जगह बेटे को मौदान में उत्तारा हुआ है। वहीं दूसरी ओर भाजापा की ओर से कंगना रंनौत को उम्मीदवार बनाया हुआ है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। इस सीट पर अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में अपने ब्यान में कहा था कि यदि कांग्रेस राजा भाई को टिकट देती है। तो मंडी से भाजपा की टीम पक्का है। क्योंकि कांगना का दवा है कि कुछ दिनों बाद मंत्री विक्रमादित्य भाजपा में शामिल होने जा रहे है।