लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग हुई. इस चरण में कुल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग हुई.
इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान, अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा समेत कुल 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
आइए जानते हैं चौथे चरण के चुनाव से जुड़ी अहम बातें. साथ ही उन दिग्गजों के बारे में भी जिनके भाग्य का फ़ैसला इस चरण में होगा.
इस चरण में 19 लाख से ज़्यादा पोलिंग स्टेशन पर कुल 17.70 करोड़ वोटर मतदान करेंगे, इनमें से 8.97 करोड़ वोटर पुरुष और 8.73 करोड़ महिला वोटर हैं.
जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हैं, वो हैं: आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर.
लोकसभा चुनाव 2024: इन सीटों पर है मतदान
- आंध्र प्रदेश (25 सीटें) – अरक्कू, श्रीकाकुलम, विज़यनगरम, विशाखापत्तनम, अनकपल्ली, काकीनाड़ा, अमलापुरम, राजामुन्द्री, नरसपुरम, एलुरु, मछलीपत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नारासराओपेट, बाप्टाला, ओन्गोल, नन्दियाल, कूर्नूल, अनंतपुर, हिंदुपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट, चित्तूर
- बिहार (05 सीटें) – दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
- झारखंड (04 सीटें) – सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू
- मध्य प्रदेश (08 सीटें)- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खांडवा
- महाराष्ट्र (11 सीटें)- नंदुरबार, जलगांव, रावेड़, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड
- ओडिशा (04 सीटें)- कालाहांडी, नवरंगपुर, बरहमपुर, कोरापुट
- तेलंगाना (17 सीटें) – आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़ाहिराबाद, मेडक, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नालगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम
- उत्तर प्रदेश (13 सीटें) – शाहजहांपुर, खीरी, धौराहा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच
- पश्चिम बंगाल (08 सीटें) – बहरमपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूरब, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम
- जम्मू कश्मीर (01 सीट) – श्रीनगर
लोकसभा चुनाव 2024: ये दिग्गजों हैं मैदान में
तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में वोटिंग है. यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं. अखिलेश का मुक़ाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है. साल 2019 में यहां बीजेपी के सुब्रत पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को नज़दीक़ी मुक़ाबले में हरा दिया था. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से डिंपल यादव और 2009 में अखिलेश यादव ने चुनाव जीता था.
अजय कुमार मिश्र टेनी:
उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उनका मुक़ाबला समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा से है. साल 2014 से इस सीट से अजय कुमार मिश्र जीतते आए हैं. साल 2021 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले के तिकुनिया गांव में हिंसा हुई थी, जिसमें चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक अजय कुमार मिश्र के बेटे थे, जिसके बाद से इस सीट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे लेकिन बीजेपी ने इस सीट से अजय कुमार मिश्र पर ही भरोसा जताया है