आबकारी सिटी सीआई गुरनाम सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 409 लाइसेंसी दुकानें है। इसमें से सिर्फ जिला मुयालय पर 26 दुकानें है। शाम पांच बजे के बाद दुकानों को बंद कराने के लिए आबकारी विभाग की ओर से 22 टीमों को अधिकृत किया गया। इन टीमों ने दुकानों को बंद कराने के बाद सील भी लगाई।
RJ Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने जिले के सभी शराब ठेकों पर ताले लगवा दिए है। आबकारी विभाग ने दो दिन सूखा दिवस घोषित किया है। बुधवार शाम पांच बजे से शुक्रवार शाम छह बजे तक लाइसेंसी दुकानें नहीं खुलेगी। इस दौरान शराब की बिक्री नहीं करने के आदेश जारी हो चुके है। 19 अप्रेल की शाम छह बजे जैसे ही मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी उसके बाद शराब ठेके खुल जाएंगे।
आबकारी सिटी सीआई गुरनाम सिंह ने बताया कि पूरे जिले में 409 लाइसेंसी दुकानें है। इसमें से सिर्फ जिला मुख्यालय पर 26 दुकानें है। शाम पांच बजे के बाद दुकानों को बंद कराने के लिए आबकारी विभाग की ओर से 22 टीमों को अधिकृत किया गया। इन टीमों ने दुकानों को बंद कराने के बाद सील भी लगाई। इधर, ग्रामीण क्षेत्र के कार्यवाहक सीआई जेडी यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार शाम पांच बजे के बाद शराब बिक्री पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अवैध तरीके से शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब ठेको को बंद कर सील लगाने की प्रक्रिया अपनाई गई।
बार पर भी जड़े ताले, मची खलबली
इलाके में होटलों और रेस्टोरेंट में संचालित होने वाली 12 बार को भी ड्राई डे में शामिल किया गया है। सीआई ने इन बार के गेटों पर ताले जड़कर सील की प्रक्रिया अपनाई। सीआई का कहना था कि चुनाव आयोग के सख्त आदेश के बावजूद किसी ने बार में शराब पीने या पिलाने का दौर शुरू किया तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी। इधर, शहर के कई शराब ठेकों के संचालकों ने शाम पांच बजे की बजाय शाम सात बजे तक ठेकों के खुले होने की सूचना पर आबका