लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तीसरे चरण की वोटिंग के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Interview) ने ET नाउ को एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू में एक सवाल उनकी मां से जुड़ा हुआ पूछा गया. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि उन्होंने अपनी मां के साथ न्याय नहीं किया.
Advertisement
PM मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं ने उनकी मां को गाली देना तक नहीं छोड़ा है. इस पर PM मोदी से सवाल पूछा गया कि जब कोई उनकी मां के बारे में कुछ कहता है तो कैसा लगता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सवाल उनकी मां का नहीं है. उनकी मां ने तो चलिए जन्म दिया, वो अब नहीं हैं.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वैसे तो उन्होंने अपनी मां के साथ कोई न्याय नहीं किया. क्योंकि मां के जो सपने होते हैं बच्चे के साथ, ऐसा कोई भी मां का सपना PM ने पूरा नहीं किया. बहुत छोटी उम्र में वो भाग गए थे, बाहर चले गए थे. PM ने कहा कि इस तरह से वो अपनी मां के गुनहगार हैं.
इंटरव्यू में PM पर लगे ‘तानाशाही’ के आरोपों पर चर्चा चल रही थी. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के नेता उनके परिवार और उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इसके बावजूद भी उनकी इमेज एक ‘डिक्टेटर’ की बनाई जा रही है.
PM उत्तर प्रदेश की वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होनी है. प्रधानमंत्री ने इस बारे में कहा कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है और इससे वो भावुक भी हैं. बकौल PM, वो वाराणसी में ना तो आए हैं और ना ही उन्हें किसी ने भेजा है, उन्हें मां गंगा ने बुलाया है.
7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. 10 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है. PM मोदी ने सोशल मीडिया पर मतदातओं से रिकॉर्ड वोटिंग करने की अपील की है.
मैं फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ सकती क्योंकि…’, कंगना रनौत ने वजह भी बताई
कंगना रनौत के भविष्य को लेकर अटकलें लग रही हैं. कई लोगों को लगता है कि अब वो पूरी तरह से राजनीति के लिए समर्पित रहेंगी. वहीं कुछ उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हैं. इन लोगों का कहना है कि अगर कंगना चुनाव नहीं जीतीं तो वापस फिल्मों का रुख करेंगी.
हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री नहीं छोड़ेंगी. ऐसा उन्होंने कहा है. राजनीति में आने से पहले मशहूर अभिनेत्री रहीं कंगना रनौत अपने एक और बयान को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. इसमें उन्होंने साफ संकेत दिया है कि चुनाव के तुरंत बाद वो फिल्मों में काम करना बंद नहीं करेंगी.