तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सोमवार को वोटिंग के दौरान मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटाए जाने के मामले में बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता के ख़िलाफ़ सोमवार को एफ़आईआर दर्ज की गई है.
हैदराबाद में चौथे चरण के तहत आज यानी 13 मई को वोटिंग हुई.
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वोटिंग के दौरान माधवी कुछ महिला वोटर्स से पहचान पत्र मांगती हैं.
माधवी को इन महिलाओं से अपना नकाब उठाकर चेहरा दिखाने के लिए कहते हुए देखा जा सकता है. माधवी को इन महिलाओं की पहचान पर सवाल उठाते हुए भी वीडियो में सुना जा सकता है.हैदराबाद के चुनाव अधिकारी रोनॉल्ड रोस ने मीडिया से कहा है कि किसी भी उम्मीदवार के पास किसी का पर्दा हटवाने का अधिकार नहीं है.
चुनाव अधिकारी के आदेश पर माधवी लता के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ.
हैदराबाद के ज़िलाधिकारी के मुताबिक़, माधवी लता के ख़िलाफ़ मलकपेट थाने में आईपीसी की धारा 171सी, 186, 505(1)सी और जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 132 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया.
इस वाकये के बाद कुछ जगहों पर माधवी लता का विरोध भी किया गया. तेलंगाना बीजेपी ने आरोप लगाया कि माधवी लता पर एआईएमआईएम की ओर से हमला करने की कोशिश की गई.
ओवैसी की पार्टी और माधवी लता क्या बोलीं?
वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर
समाप्त
माधवी लता से जब मुस्लिम महिलाओं के नकाब को हटाने के बारे में पूछा गया तो वो बोलीं- भैया मैं उम्मीदवार हूं. क़ानून के हिसाब से उम्मीदवार के पास ये अधिकार है कि वो बिना फेस मास्क के पहचान की जांच करे. मैं पुरुष नहीं हूं. मैं महिला हूं.”
माधवी लता ने कहा, ”मैंने विनम्रता के साथ उन महिलाओं से पूछा कि क्या मैं (चेहरा) देख सकती हूं और उसकी पहचान पत्र से जांच कर सकती हूं. अगर कोई इसका मुद्दा बनाना चाहता है तो इसका मतलब ये है कि वो डरा हुआ है.”
माधवी लता ने ये भी आरोप लगाया कि कुछ वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं.
इस वाकये के बाद माधवी लता ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया, ”90 फ़ीसदी पोलिंग बूथ्स में गड़बड़ हुई है. पुलिस महिला कॉन्स्टेबल से ये नहीं कह सकी कि महिलाओं के चेहरे वोटर आईडी के साथ चेक किए जाएं. मुझे कोई चिंता नहीं है. मैं इंसाफ़ के लिए खड़ी हुई. मैंने पुलिस से जब जांच के लिए कहा तो उसने कहा कि ये उसकी ज़िम्मेदारी नहीं है.
असद्दुीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”ये चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. हैदराबाद से बीजेपी उम्मीदवार मतदान केंद्र में मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित कर रही हैं और उनकी बॉडी शेमिंग कर रही हैं. महिला आयोग को एक्शन लेना चाहिए.”
हैदराबाद सीट पर माधवी लता के सामने ओवैसी हैं. ओवैसी 2004 से हैदराबाद सीट से एआईएमआईएम सांसद हैं.
अभी माधवी लता भले ही मुस्लिम महिलाओं के नकाब हटवाने के मुद्दे पर घिरी हों. मगर वो मुस्लिम महिलाओं के बीच अपनी अच्छी पहुंच होने का दावा करती रही हैं.
माधवी लता से कुछ दिन पहले पूछा गया था कि क्या मुसलमान वोटर उन्हें चुनेंगे?
माधवी लता बोली थीं, ”मुसलमान हमको बराबर वोट देंगे. लेकिन हम उसके लिए काम नहीं कर रहे हैं. हैदराबाद की राजनीति इतनी सेक्यूलर है कि बेचारे मुसलमान भी उतने ग़रीब हैं, जितने हिंदू हैं. ओवैसी इस बार एक लाख वोट से हार जाएंगे.”
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि माधवी लता के मुस्लिम महिलाओं के बीच काम को देखते हुए बीजेपी ने माधवी लता को टिकट दिया ह