India Bangladesh Land Boundary Agreement News: लोकसभा चुनाव का दौर है और माहौल में राजनीतिक सरगर्मी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. दक्षिण भारत में पैठ के लिए बीजेपी ने कच्चातिवु द्वीप का मुद्दा उछाला तो कांग्रेस ने भी पलटवार करने में देर नहीं की. उसने भारत- बांग्लादेश के बीच हुए लैंड बाउंड्री एग्रीमेंट (LBA) का मुद्दा उठा दिया. यह एग्रीमेंट 2015 में दोनों देशों में हुआ था, जिसमें भारत ने अपने कब्जे वाले 111 एंक्लेव बांग्लादेश को सौंप दिया था. पीएम मोदी ने आखिर यह समझौता क्यों किया और कच्चातिवु विवाद क्या है, यह आपको विस्तार से समझाते हैं.
तमिलनाडु के रामेश्वरम के पास बसा है कच्चातिवु द्वीप