आंधी तूफ़ान के बीच तेजस्वी यादव ने आकाश कुमार सिंह के पक्ष में किया चुनावी सभा

छपरा : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह के लिए वाईडीबीएस कॉलेज, खेल मैदान, रामकोला फॉर्म, तरैया में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर हाथ छाप पर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.

हालाँकि इस दौरान तेज आंधी तूफ़ान से उनके मंच को नुकसान पहुंचा, बावजूद इसके ना तो जनता खेल मैदान से जाने को तैयार थे और ना तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और आकाश कुमार सिंह. आंधी – तूफ़ान के बीच तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार और एनडीए पर जमकर हमला बोला और कहा कि पिछले 3 चरण में जनता ने स्पष्ट मतदान इंडिया के पक्ष में किया है, इसलिए इस बार केंद्र की सत्ता में बदलाव तय है.

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की जब सरकार बनेगी, तब प्रत्येक गरीब महिला को एक लाख रुपये सलाना देकर सशक्त बनाया जाएगा. बिहार में उनके तीन वर्षों के शासन काल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया गया.उनके इसी कार्यों से घबराकर भाजपा ने बिहार में चाचा को ही तोड़कर गठबंधन की सरकार को गिरा दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा 400 पार सीटें जीत कर संविधान को खत्म करना चाहती है. जनता अब जाग चुकी है. 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदीजी ने महाराजगंज को कुछ नहीं दिया. यहां गरीबी, बेरोजगारी,सड़क का अभाव, न ही सिंचाई की व्यवस्था और न कारखाना ही खुली. वे सिर्फ हिन्दू मुसलमान करते हैं और लोगों को गुमराह करते हैं. अब हिसाब मांगने का समय आ गया है. आम जनता हिसाब ले और एक – एक वोट आकाश कुमार सिंह को दें.

मुकेश सहनी ने कहा कि उन्होंने कहा कि यह चुनाव देश के लिए और देश के हर एक नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. हमें सिर्फ सांसद नहीं चुनना है बल्कि संविधान बचाना है. भाजपा पूंजिपतियों का पोषक और गरीबों का शोषक है. वे लोकतंत्र को समाप्त करने की बात करते हैं.

सरकार से सवाल पूछने वाले को आज जेल में डाल दिया जाता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में आजादी की लड़ाई लड़ी गयी थी, अब एक बार फिर से सविधान को ख़त्म करके गुलाम करने की मंशा मोदी सरकार की है. उनकी इस मंशा पर लगाम लगाने की जरूरत है. इसलिए महाराजगंज की जनता से आग्रह है कि आप एक – एक वोट आकाश कुमार सिंह को पंजा छाप पर दें.

आकाश कुमार सिंह ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का आभार जताया और कहा कि देश के साथ बिहार का मूड भी बदलाव का है.महाराजगंज की बदहाली के लिए भाजपा की सरकार और उसके सांसद जिम्मेदार हैं. इस बार उनको सबक सिखाने का वक्त आ गया है.इसलिए मैं आप सबों से आशीर्वाद मांगने आया हूँ. हमारा देश युवाओं का देश है और आज युवा नेतृत्व चुनने की जरूरत है.

आकाश कुमार सिंह ने इसके अलावा महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के तरैया विधान सभा क्षेत्र के खराटी मथुरा राय चौक, शाहनेवाजपुर, पचभिन्डा पंचायत भवन, सिरमी, शीतलपटी, बेलहरी कुशवाहा टोला,अन्धबारी मस्जिद के पास, देवरिया, दलित बस्ती, हरखपुरा, बेलहरी चाँदसी राय के घर के पास,तरैया बाजार रोड शो,फरीदपूरा, गंडार शिव मन्दिर, भागवतपुर रामजानकी मन्दिर, नन्दनपुर, फेनहरा गद्दी, गवन्दरी चौक पर, झिंगना और नेवारी में भी सघन जनसंपर्क के अपने लिए समर्थन माँगा.

  • S S VERMA

    Related Posts

    #स्वाति मालीवाल का ‘राजनीतिक हिटमैन’ की ओर इशारा, आतिशी बोलीं – ‘स्वाति हैं बीजेपी के षड्यंत्र का चेहरा’

    हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं.” सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आम आदमी पार्टी की राज्यसभा…

    #फ़ैज़ाबाद सीट: बीजेपी को अयोध्या राम मंदिर तो इंडिया ब्लॉक को दलित वोटरों से उम्मीद

    लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें से एक सीट उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद की भी है. ज़ाहिर है, इसी साल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    #स्वाति मालीवाल का ‘राजनीतिक हिटमैन’ की ओर इशारा, आतिशी बोलीं – ‘स्वाति हैं बीजेपी के षड्यंत्र का चेहरा’

    #स्वाति मालीवाल का ‘राजनीतिक हिटमैन’ की ओर इशारा, आतिशी बोलीं – ‘स्वाति हैं बीजेपी के षड्यंत्र का चेहरा’

    #Tata की दुकान पर ताला लगायेगी Mahindra की नई Bolero, ताकतवर इंजन और तूफानी फीचर्स के साथ देखे कीमत

    #Tata की दुकान पर ताला लगायेगी Mahindra की नई Bolero, ताकतवर इंजन और तूफानी फीचर्स के साथ देखे कीमत

    #OnePlus के होश ठिकाने लगा देंगा Samsung का शानदार स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख हो जायेंगे दीवाने

    #OnePlus के होश ठिकाने लगा देंगा Samsung का शानदार स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख हो जायेंगे दीवाने

    #70kmpl माइलेज और टनाटन फीचर्स के साथ Bajaj Platina धाकड़ बाइक, कीमत भी बस इतनी सी

    #70kmpl माइलेज और टनाटन फीचर्स के साथ Bajaj Platina धाकड़ बाइक, कीमत भी बस इतनी सी

    #Punch की वैल्यू कम कर देंगी Maruti की चार्मिंग लुक कार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स

    #Punch की वैल्यू कम कर देंगी Maruti की चार्मिंग लुक कार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे ब्रांडेड फीचर्स

    #Oppo का काम तमाम कर देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, तगड़ी कैमरा क्वालिटी और 44W फ़ास्ट चार्जर, देखे कीमत

    #Oppo का काम तमाम कर देंगा Vivo का धांसू स्मार्टफोन, तगड़ी कैमरा क्वालिटी और 44W फ़ास्ट चार्जर, देखे कीमत