Bjp candidate Kangana Ranaut || इसी के साथ चुनाव प्रचार को भी आगे बढ़ा रहे हैं। कुल मिलाकर जनजातिक क्षेत्र भरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को आभास हो गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी प्रचार प्रसार कितना जटिल कार्य है। लेकिन बावजूद इसके वह इस समय अपने प्रचार के लिए फील्ड में डटी हुई है और अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ा रही है।
Bjp candidate Kangana Ranaut || देश में आम चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में लोकसभा (loksabha ) के प्रत्याशी चुनाव प्रचार को लेकर डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं।साथ ही साथ कई जगहों पर चुनाव रेलिया को भी संबोधित कर रहे हैं। मंडी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी (bjp candidate) कंगना रनौत आजकल जनजातीय क्षेत्र भरमौर (tribal area bharmaur) की दौरे पर हैं। और यहां पर अपने चुनाव प्रचार को लेकर वह लोगों के बीच में जा रही है इसके अलावा अभिनेत्री (actress) ने जनजाति भरमौर की वापसी के दौरान राख स्थित चाय के ढाबे पर स्वयं चाय बनाकर ढाबा मालिक और अन्य लोगों को भी चाय पिलाई।
इसे आप चुनाव प्रचार (election campaign) का एक माध्यम के हैं या फिर लोक सेवा का अंदाज़, लेकिन अपने-अपने तरीके और अपने-अपने अंदाज से उम्मीदवार (candidate) चुनाव में वोटरों को रिझाने का काम कर रहे हैं।इसी के साथ चुनाव प्रचार को भी आगे बढ़ा रहे हैं। कुल मिलाकर जनजातिक क्षेत्र भरमौर के दुर्गम क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को आभास हो गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों (Village area) में चुनावी प्रचार प्रसार कितना जटिल कार्य है। लेकिन बावजूद इसके वह इस समय अपने प्रचार के लिए फील्ड में डटी हुई है और अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ा रही है।
मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी (bjp candidate) कंगना रनौत को इस बात का अहसास होता नजर आया कि ग्राम पंचायत कुगती (kugti) और पूलन का सफर आसान नहीं है। ऐसे में उन्हें इस बात का एहसास होने लगा कि राजनीति के क्षेत्र में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इससे उन्हें पता चला कि 5G के समय में भी दुर्गम इलाकों के निवासी कैसे रहते हैं।
इसके चलते कई बार कंगना रनौत की सांसें फूल गई थीं, इसके अलावा, अभिनेत्री ने आदिवासी भरमौर लौटने के दौरान राख में एक चाय की दुकान पर खुद चाय बनाकर ढाबा मालिक और अन्य लोगों को चाय (tea) परोसी। कुल मिलाकर जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दुर्गम इलाकों में अभिनेत्री और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को एहसास हुआ कि ग्रामीण इलाकों में चुनाव प्रचार कितना जटिल है.