Tej Pratap Yadav- पूरे देश में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है और सात चरणों में होने वाले इस लोकसभा चुनाव में चार चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं, बिहार में चल रहे इसी चुनावी माहौल में आज आरजेडी नेता या यूं कहें की लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) का पारा भी चढ़ गया। वैसे तो अक्सर नेता दूसरे दलों के लोगों पर हमला करते नजर आते हैं लेकिन बिहार में आज तेज प्रताप अपनी ही पार्टी के लोगों की ही कुटाई करते हुए दिखाई दिए। फिलहाल, सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो भी अब आग की तरह फैल गयया है।
Tej Pratap Yadav ने अपने ही नेताओं को जड़े थप्पड़
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडी अलायंस प्रत्याशी लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें उनकी मां राबड़ी देवी और भाई तेजप्रताप भी शामिल हुए। इसी दौरान अचानक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने अपना आपा खो दिया और वो अपनी ही पार्टी के लोगों के साथ धक्का मुक्की करते हुए नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडियो पर भी खूब शेयर किया गया जिसमें तेज प्रताप मंच पर मौजूद आरजेडी नेता को धक्का मारते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान उन्होंने थप्पड़ भी जड़ दिए। वहीं, मीसा भारती उन्हें रोकने की कोशिश करती हैं लेकिन तेज प्रताप यादव उनका हाथ झटक कर आगे बढ़ जाते हैं।
ये जो कुछ लोग मेरा एक वीडियो वायरल कर रहे है उनको मैं बताना चाहता हूं, की सिक्के के दो पहलू होते है एक तरफ तो देख लिया आप सभी, दूसरी ओर हुआ ये था कि प्रत्याशी डॉ.मीसा भारती और मेरी मां साथ में थे दोनों के बीच में आकर धक्का दे रहा था, मेरा हाथ पहले से जख्मी है और इनके द्वारा धक्का देकर आगे जाने के क्रम में असहाय दर्द महसूस होने पर मुझे खुद को बचाने के लिए अचानक से मजबूरन में इनको साइड करना पड़ा। मेरा मंशा कहीं से भी किसी को आहत करने का नहीं रहा है।”
पाटलिपुत्र सीट पर आरजेडी और बीजेपी के बीच है सीधी टक्कर
हाल के ही कुछ महीनों में बिहार की राजनीति में बड़ा उथल पुथल देखने को मिला है ऐसे में इस बार बिहार का चुनाव कई मायनों में दिलचस्प बन गया है। पाटलिपुत्र सीट पर एक जून को मतदान होना है और यहां पर इंडी अलायंस समर्थित प्रत्याशी मीसा भारती और भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी। चूंकि रामकृपाल यादव एक जमाने में तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के पिता लालू प्रसाद के करीबी रहे हैं ऐसे में यह मुकाबला वाकई खास माना जा रहा है।