पत्रिका डेस्क: बॉलीवुड की फिल्म्स अपने भव्य सेट के साथ ही कई चीजों के लिए भी मशहूर हैं। ‘जोधा अकबर’ (Jodha Akbar) साल 2008 में रिलीज हुई ‘जोधा अकबर’ ऐसी ही बॉलीवुड की फिल्म है। जिसमें जोधा बाई के किरदार में ऐश्वर्य राय ने असली गोल्ड ज्वैलरी पहनी थी। जिसमें उन्होंने करीब 200 किलोग्राम सोने के जेवर पहने थे।
गोल्ड ज्वैलरी जोधा अकबर’ (Jodha Akbar) में शानदार मुगलकालीन झलक दिखलाने के लिए लाखों रुपयों की गोल्ड ज्वैलरी का इस्तेमाल किया गया था। भारी-भरकम बजट उस समय इस फिल्म के सिर्फ सेट पर ही 12 करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च हुए थे। यानी काफी भारी-भरकम बजट से इसे तैयार किया गया था। फिल्म में ऐश्वर्य राय (Aishwarya Rai) को असली सोने के बने गहने पहनाए गए थे। रॉयल लुक में किसी तरह की कमी न रहे, ऐसे में जेवरों को तैयार करने से लेकर पहनाने तक कई बातों पर ध्यान दिया गया।
खूबसूरत इन गहनों ने उनके लुक को इतना खूबसूरत बना दिया था, कि ज्वैलरी मार्केट में जोधा-अकबर (Aishwarya Rai) के गहनों की डिमांड भी काफी बढ़ गई थी। जानकारी के अनुसार करीब 70 से ज्यादा कारीगरों की दिन-रात की मेहनत से तैयार इन गहनों की बात ही अलग थी। अंदाजा फिल्म में ऐश्वर्य राय (Aishwarya Rai) के अलावा कई ऐसे कलाकारों से सोने के बेजोड़ गहने पहने थे। जिसे देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड में सोने की चमक सदाबहार है।