पुलिस ने 12 मामला दर्ज कर 12 लाल बालू के कारोबारियों को किया गिरफ्तार
छपरा : सारण लोक सभा चुनाव को लेकर सारण पुलिस पुरी तरह से कमर कस ली है। सारण एसपी के निर्देश है कि चुनाव को शांति महौल में सम्पन्न करना है। एसपी के आदेश पर पुलिस लगतार शराब तस्कर, अवैध हथियार के तस्करी करने वाले, लाल बालू के कारोबार करने वालों के खिलाफ लगतार संघन जांच अभियान एवं छापेमारी कर रही है इसी करी में अवैध लाल बालू के खिलाफ सारण पुलिस एवं खनन पदधिकारियों ने संयुक्त रूप से गुरुवार व शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया।
विशेष छापेमारी अभियान में जिले के अलग -अलग थाना क्षेत्र से अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओभर लोडिंग में संलिप्त कुल 36 वाहन जब्त किया गया है। तथा खनन विभाग द्वारा कुल 91 लाख 95हजार 617 सौ सतरह रुपया वसुला गया।
जिसमें 12 कांड दर्ज कर कुल 12 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जब्त 36 वाहन के साथ 21095 घन फीट लाल बालू जब्त किया गया है।