New Loan Yojana || वहीं सरकार ने इस योजना के जरिए लोन की रकम बढ़ाने का भी वादा किया है.दोगुना हो सकता है लोन दरअसल, मुद्रा योजना की बात हो रही है, जिसे लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र में बड़ा ऐलान किया गया है. पहली कैटेगरी 50 हजार रुपये तक, दूसरी कैटेगरी
New Loan Yojana || किसी भी बिजनेस (business) को शुरू करने के लिए आपको पैसों की जरूरत होती है.मुश्किलें (problems) तब ज्यादा होती हैं जब व्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर हो। सरकार ने कर्ज की रकम 10 से बढ़ाकर 20 लाख करने का वादा किया हैl आपको बता दें कि सरकार की ओर से रेहड़ी-पटरी वालों और छोटे उद्यमियों (enterprineur) के लिए एक खास योजना शुरू की गई है. इसके जरिए लोगों को बिना किसी गारंटी के 10 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।
वहीं सरकार ने इस योजना के जरिए लोन की रकम (amount) बढ़ाने का भी वादा किया है.दोगुना हो सकता है लोन दरअसल, मुद्रा योजना की बात हो रही है, जिसे लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र में बड़ा ऐलान किया गया है. पहली कैटेगरी 50 हजार रुपये तक, दूसरी कैटेगरी 50 हजार से 5 लाख रुपये तक और तीसरी कैटेगरी (third category) 10 लाख रुपये तक की है. इस ऋण के लिए किसी संपार्श्विक की आवश्यकता नहीं है। लोन के लिए आवेदन के साथ आपको यह भी बताना होगा कि आप किस तरह का बिजनेस शुरू (business start) करना चाहते हैं.बताया जा रहा है कि इसके तहत मिलने वाला लोन दोगुना हो जाएगाl
पहले यह योजना रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई थी. लेकिन अब इसे फल-सब्जी विक्रेताओं और छोटे दुकानदारों के लिए शुरू कर दिया गया हैl सरकार की इस योजना के तहत तीन श्रेणियों (three categorie) – शिशु, किशोर और तरूण में बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है।इस योजना के तहत अब लाखों लोग लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं.कैसे प्राप्त करेंआप बैंक जाकर आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. विभिन्न बैंक अलग-अलग (different) ब्याज दरें प्रदान करते हैं।ब्याज दर 10 फीसदी से 12 फीसदी तक होती है. बैंक आवेदन के साथ दिए गए कई कागजातों की जांच करता है और फिर सब कुछ ठीक रहने पर मुद्रा कार्ड भी जारी कर दिया जाता है। ताकि बिजनेस करने के लिए जरूरत पड़ने पर आप पैसे दे सकें। यह एक प्रकार का डेबिट कार्ड (debit) हैl