नहीं है पैसे तो ये जुगाड़ लगाकर पुराने कूलर को बनाये एक दम नए जैसा गर्मी का मौसम शुरू होते ही पंखा या कूलर के बिना रहना मुश्किल हो जाता है. अप्रैल आते ही गर्मी अपना तेवर दिखाना शुरू कर देती है. ऐसे में ज्यादातर लोगों ने कूलर और पंखे चलाने शुरू कर दिए हैं.
अगर आपके पास पुराना कूलर है और वह हवा कम दे रहा है, तो नया खरीदने का बजट नहीं है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से पुराना कूलर भी अच्छी हवा देने लगेगा और आपको ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे.
मोटर की जांच करें
कूलर के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज उसका मोटर होता है. अगर मोटर में कोई छोटी सी भी खराबी आ जाती है, तो वह सीधे तौर पर कूलिंग को प्रभावित करती है. इसलिए सबसे पहले अपने मोटर की अच्छी तरह से जांच कर लें. अगर उसमें कोई खराबी पाए जाते हैं, तो उसे ठीक करवाया जा सकता है या फिर नए मोटर से बदल भी दिया जा सकता है.
जाली को बदलें
पुराने कूलर में जाली बदलने से आप बिल्कुल नए कूलर जैसा अनुभव ले सकते हैं. पुराने कूलर में खराबी की असली वजह जाली का गल जाना या उसका डैमेज होना होता है. इसलिए थोड़े से पैसे खर्च करके नई जाली खरीद लेने से आप नए कूलर खरीदने के बजाय अपने पुराने कूलर को और भी बेहतर बना सकते हैं.
सर्विस करवाना ही सबसे अच्छा रहेगा
गर्मियों के मौसम में आपकी सहायता केवल कूलर ही करने वाला है. ऐसे में अगर आपको अपने पुराने कूलर में जरा सी भी खराबी नजर आए, तो उसका सर्विस जरूर करवा लेना चाहिए. अगर आप कमी को नजर अंदाज करते हैं तो वह आगे चलकर बड़ी कमी में बदल सकती है. इसलिए इस बात का ध्यान रखना जरूरी है.