महाआरती का हुआ भव्य आयोजन
माता चामुंडा और माता तुलजा भवानी के द्वार पहुंचे श्रद्धालु,महाआरती के दौरान दोनों मंदिर रंग-गुलाल से सराबोर रहे। मंदिर प्रांगण में मौजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते रहे। नाथ संप्रदाय के महंत विनय नाथ ने बताया कि बड़ी माता तुलजा भवानी मंदिर पर पहली बार और छोटी माता चामुण्डा मंदिर पर दूसरी बार फूलों और सूखे रंगों से होली मनाया गया। जिसमें 100 किलो पुष्प व 60 किलो गुलाल के साथ सूखे रंगों का उपयोग कर रंगोत्सव का आयोजन माता चामुंडा व तुलजा भवानी के दरबार में हुआ। इस दौरान माता की विशेष पूजा अर्चना कर माता का विशेष श्रृंगार किया गया। इस दौरान दोनों माता मंदिरों में नाथ परिवार के सदस्य व शहर के कई लोग रंगों के पर्व होली महोत्सव में शामिल हुए।