रेल एसपी ने एचएचएमडी तथा डाॅग स्क्वाॅड एव बम निरोधक दस्ता से जांच करने का दिया आदेश
छपरा : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को शहर के हवाई अड्डा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन तथा रेल पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन एवं कचहरी रेलवे स्टेशन का रविवार को औचक निरीक्षण किया
उनके साथ असिस्टेंट कमांडेंट आरपीएफ रेल अंचल निरीक्षक, छपरा जीआरपी थाना अध्यक्ष छपरा कचहरी थाना अध्यक्ष, छपरा आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह, छपरा कचहरी आरपीएफ इंस्पेक्टर मौजूद थे। उन्होंने छपरा जंक्शन पर पैदल ही चारों तरफ घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से निरीक्षण किया उसके बाद छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने छपरा जीआरपी थाना अध्यक्ष, छपरा कचहरी स्टेशन थाना अध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म, शौचालय, पार्सल रूम, आरक्षित वेटिंग हाॅल, स्टेशन पर स्थित होटल, मुसाफिर खाना वगैरह तथा स्टेशन परिसर स्थित बस स्टैण्ड, टेम्पु स्टैण्ड, गुमटी वगैरह में संदिग्ध पर निगरानी तथा रेलवे स्टेशन प्लेटाफार्म पर स्थित गुमटियों में काम करनेवाले कर्मचारियों, कुलियों, अनाधिकृत वेंडरों का सत्यापन कर निगरानी की कार्रवाई की जाय। रेलवे स्टेशन पर एण्टी-सबोटेज जाॅच,चेकिंग, फ्रीस्किंग, अभिगम नियंत्रण की कार्रवाई की जाय। स्टेशन, स्टेशन परिसर के प्रवेश, निकास द्वार, प्लेटफार्म, सरकुलेटिंग एरिया में एचएचएमडी से तथा डाॅग स्क्वाॅड एव बम निरोधक दस्ता से समन्वय स्थापित कर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाय।