छपरा। छपरा सदर अस्पताल में उसे समय भागमभाग की स्थिति उत्पन्न ही गई। जब अचानक से पहुंचे एसपीजी के अधिकारियों ने आईसीयू का जांच पड़ताल शुरू कर दिया। जांच की खबर सुनते ही सदर अस्पताल के सभी अधिकारी आईसीयू में पहुंच गए हैं। दरअसल प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सदर अस्पताल सहित सभी तरह के तैयारी का जायजा लिया जा रहा है। किसी भी आकस्मिक घटना दुर्घटना के स्थिति में आपातकालीन सुविधा को लेकर आईसीयू के व्यवस्था के जांच पड़ताल को लेकर पीएमओ और एसपीजी के अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे। लगभग 15 मिनट तक सभी तरह के व्यवस्था का जांच पड़ताल और अवलोकन करने के बाद अस्पताल से निकल गए।
चुनावी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को छपरा आ रहे है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तरह के व्यवस्था और सुरक्षा दृष्टिकोण से जांच पड़ताल किया जा रहा है।
इसी क्रम में चिकित्सा सुबिधा के मद्देनजर एसपीजी और पीएमओ के अधिकारी सदर अस्पताल में व्यवस्था का अवलोकन करने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे हुए थे। अधिकारियों के भ्रमण के दुरण सदर अस्पताल के आईसीयू यूनिट का बदला बदला सा नजारा देखने को मिला। सभी स्वास्थ्यकर्मी अपने प्रोपर ड्रेस में दिखे वही। आईसीयू के बेड तथा स्टेचर पर नए चादर देखने को मिला।