मध्यप्रदेश में भी बड़े शराब के भाव
आपको बता दे की मध्यप्रदेश के भी शराब के भाव में बदलाव हुआ है। आपको बता दे की प्रदेश में शराब और बियर दोनों के ही भाव में बढ़ोत्तरी हुई है। शराब के दाम में 200 रूपये तक की बढोत्तरी हुई है। शराब और बियर के भाव में 15% की बढोत्तरी हुई है। मोहन सरकार में 15 हजार करोड़ का राजस्व जुटाने का कहा है।
छत्तीसगढ़ में भी बड़े शराब के भाव
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में भी शराब के भाव बदल गए है। यहाँ पर 10 रूपये से 40 रूपये तक शराब के भाव में बढोत्तरी हुई है। यहां भी सरकार ने प्रदेश से 11 हजार करोड़ रूपये राजस्व जुटाने को कहा गया है।
UP में भी बड़े शराब के भाव
आपको बता दे की UP में भी शराब के भाव बढ़ गए है। यहां पर देशी पव्वा पर 5 रूपये और अंग्रेजी शराब पर 15 से 25 रूपये और केन पर 10 रूपये की बढोत्तरी हुई है। शराब के दाम बढ़ने से शराब पीने वाले की जेब पर इसका असर देखने मिलने वाला है। नए भाव आज से जारी हो गए है।