IPL 2024 में Delhi Capitals के खिलाफ Sanju Samson के विकेट को लेकर काफी विवाद भी हुआ. पूरे मामले पर अब पूर्व क्रिकेटर Navjot Singh Sidhu की प्रतिक्रिया सामने आई.
IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को एक और जीत मिली है. 7 मई को खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ अहम मैच में 20 रनों से जीत हासिल की. संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकेट मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. अच्छे टच में दिख रहे सैमसन के विकेट को लेकर काफी विवाद भी हुआ. उनको आउट दिए जाने को लेकर फैन्स ने काफी नाराजगी जाहिर की. इस पूरे मामले पर अब पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की प्रतिक्रिया सामने आई है.दरअसल मैच में राजस्थान की टीम 221 रनों का पीछा कर रही थी. संजू सैमसन गजब के टच में दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था कि वो राजस्थान को टारगेट तक पहुंचा देंगे. लेकिन मुकेश कुमार की तरफ से डाले गए 16वें ओवर की चौथी गेंद पर सैमसन ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट लगाया. लगा गेंद बाउंड्री के पार चली जाएगी. लेकिन बाउंड्री पर खड़े शे होप ने गेंद को लपक लिया. हालांकि इस दौरान उनका थोड़ी देर के लिए बैलेंस गड़बड़ाया. ऐसा लगा कि कहीं उनका पैर बाउंड्री को ना टच कर गया हो. टाईट कैच को देख फील्ड अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर के पास रेफर कर दिया. रिप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया. सैमसन ने 46 गेंद पर 86 रन बनाए. हालांकि सैमसन अंपायर के इस फैसले से नाराज दिखे. वो इसको लेकर अंपायर के साथ ‘बहस’ भी करते दिखे.