बरेली के परसाखेड़ा स्थित बीएल एग्रो स्पोर्ट्स मैदान में चल रहे एडवोकेट प्रीमियर लीग सीजन- 4 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को वकीलों की आठ टीम के बीच चार मैच हुए। इसमें वॉरियर्स इलेवन बनाम युवा सुपर चित्रांश, इस्माइल वॉरियर्स बनाम किंग्स फाइटर क्लब लिजेंडस, पॉवर हिटर बनाम एनर्जेटिक पैंथर व चौथा मैच एलीट वॉरियर्स बनाम आई जैड इलेवन के बीच हुआ। मैच में युवा सुपर चित्रांश ने वॉक ओवर के सहारे मुकाबला जीता। प्रतियोगिता में 23 नवंबर को सेमीफाइनल व 24 नवंबर को फाइनल खेले जाएंगे।
इनके बीच हुए मैच
प्रतियोगिता में पहला मुकाबला वॉरियर्स इलेवन बनाम युवा सुपर चित्रांश के बीच खेला गया। इसमें युवा सुपर चित्रांश की टीम ने वॉक ओवर के सहारे जीत हासिल की। दूसरे मैच में इस्माइल वॉरियर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में सात विकेट खोकर 59 रन बनाए। केएफसी लीजेंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। टीम के लिए 30 रन और दो ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लेने वाले शाहनवाज प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में एनर्जेटिक पैंथर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर हिटर्स ने आठ ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए। एनर्जेटिक पैंथर ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर मैच जीत लिया। 14 रन नॉट आउट बनाने के साथ दो ओवर में 25 रन देकर दो विकट लेने वाले अरविंद यादव प्लेयर ऑफ द मैच घोषित हुए।
चौथे मैच में आई जेड इलेवन ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 59 रन बनाए। एलीट वॉरियर्स ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और सात विकेट से मुकाबला जीत लिया। 26 रन बनाने वाले टीम के संजीव कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच बनाया गया। इस दौरान गौरव सिंह राठौर, अतंरिक्ष सक्सेना, प्रदीप कुमार सिंह यादव, अमित कुमार सिंह, अजेंद्र यादव, मीडिया प्रभारी हर्ष कुमार अग्रवाल आदि मौजूद रहे।