सूरजपुर कोतवाली में एक युवती ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला दिल्ली से शुरू हुआ था। दिल्ली पुलिस को मामला ट्रांसफर किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बिहार की रहने वाली पीड़ित युवती दिल्ली में काम की तलाश में आई थी। घरों में काम दिलाने के लिए उसकी बहन ने दिल्ली निवासी दीपक नाम के युवक का मोबाइल नंबर दिया था। युवती ने दीपक से संपर्क किया।
आरोप है कि 28 अगस्त को दीपक से मिलने पहुंची थी। आरोपी दीपक उसे अपने दोस्त के घर ले जाने की बात कही और ग्रेटर नोएडा के एक पीजी में लेकर आया था। आरोपी ने यहां उसके साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म किया। दिल्ली पहुंचकर घटना के बारे में अपनी बहन को जानकारी दी। आरोप है कि बहन ने भी मदद नहीं की। पीड़िता एक एनजीओ की मदद से पुलिस के पास पहुंची। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। केस दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर करने की कार्रवाई की जा रही है।